TRENDING TAGS :
#Demitronisation: मोदी ने अपने भाषण में नहीं बोला 'मित्रों', लोगों ने कहा- दोस्त दोस्त न रहा
पीएम मोदी ने नए साल की पूर्व संध्या (शनिवार, 31 दिसंबर) को राष्ट के नाम संदेश दिया। पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर #ModiSpeech और Mitron मित्रों) ट्रेंड करने लगा।
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने नए साल की पूर्व संध्या (शनिवार, 31 दिसंबर) को राष्ट्र के नाम संदेश दिया। पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर #ModiSpeech और Mitron ट्रेंड करने लगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी मित्रों शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। जबकि वह लगभग अपने हर भाषण में 'मित्रों' शब्द कम प्रोग करते हैं। इसी बात पर ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रया व्यक्त की और एक नए शब्द Demitronisation का इजाद कर दिया।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, नए साल पर दिए कई नई योजनाओं के तोहफे
आगे की स्लाइड्स में देखिए पीएम मोदी के भाषण के बाद ट्विटर यूजर्स के ट्वीट ...
Next Story