×

ईरान दौरे पर सुषमा ने पहनी अजीब ड्रेस, टि्वटर यूजर्स उड़ा रहे मजाक

Admin
Published on: 18 April 2016 12:42 PM IST
ईरान दौरे पर सुषमा ने पहनी अजीब ड्रेस, टि्वटर यूजर्स उड़ा रहे मजाक
X

नई दिल्ली: ईरान दौरे पर गई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चर्चा का कारण उनकी वह ड्रेस है जो उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाक़ात के दौरान पहनी थी। सुषमा ने ट्वीटर अकाउंट पर इस मुलाक़ात की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सुषमा स्वराज ने जो ड्रेस पहनी है उसका ट्विटर यूजर्स जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

क्या पहना है सुषमा स्वराज ने

सुषमा स्वराज इस फोटों में सिर से पांव तक एक गाउन जैसे ड्रेस में ढकी नजर आ रही थीं। वहीं एक फोटो में वह गुलाबी रंग की शॉल से पूरी तरह ढकी हुई दिख रही थीं, हालांकि अन्य फोटोज में वह साड़ी के ऊपर शॉल ओढ़े हुए दिख रही थीं।

ट्विटर पर आ रहे कमेंट्स

-lame monk नाम के एक ट्विटर अकाउंट से सुषमा द्वारा शेयर की गई फोटो के साथ लिखा गया है कि आप स्योर नहीं की क्या पहनू भारतीय साड़ी या ईरानी हिजाब।

-इसी अकाउंट से एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि ईरान यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज शिया इस्लाम में कन्वर्ट हो गई हैं।

-Jairaj P नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया है। इसमें लिखा है कि Sushma Swaraj in Iran – Very Good, this makes up for modi ji not wearing the Skull Cap… :p

नीचे पढ़िये ड्रेस को लेकर कुछ अन्य ट्वीट्स-

tweet



Admin

Admin

Next Story