TRENDING TAGS :
स्मृति ईरानी-प्रियंका चतुर्वेदी के बीच TWITTER WAR, जमकर तूतू-मैंमैं
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के ट्विटर वॉर ने सोमवार को खूब सुर्खियां बटोरी। ट्विटर पर तूतू-मैंमैं इतनी बढ़ी की बात राहुल गांधी पर जाकर ही खत्म हुई। दरअसल इस बहस की शुरुआत प्रियंका चतुर्वेदी के उस ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने स्मृति की सिक्युरिटी का मुद्दा उठाया था।
प्रियंका के ब्लॉग से शुरू हुआ विवाद
हुआ यूं कि रविवार को प्रियंका चतुर्वेदी ने एक टीवी चैनल के लिए लिखे ब्लॉग में उन्होंने कहा कि ट्विटर पर उन्हें 'निर्भया की तरह बलात्कार' करने की धमकी दी जा रही है। इसी मुद्दे पर एक ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता को निशाना बनाते हुए लिखा गया था कि 'जब प्रियंका चतुर्वेदी को ट्रोल किया जाता है तो वह औरत की गरिमा पर हमला होता है लेकिन जब स्मृति ईरानी के खिलाफ ज़हर उगला जाता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है।'
प्रियंका ने क्या किया था ट्वीट ?
इस पर चतुर्वेदी ने जवाब दिया कि 'स्मृति ईरानी को मिलने वाली कथित धमकी के बदले ज़ेड सिक्योरिटी मिल जाती है और मुझे मिली बलात्कार/ मौत की धमकी की जांच के लिए मैं अभी तक संघर्ष कर रही हूं।'
Ms @ShefVaidya a perceived threat to @smritiirani 's life gets Z sec,here I am struggling to get rape/death threat investigated.cut the crap
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
जब बात स्मृति ईरानी की हो रही थी तो उनका जवाब देना भी लाज़िम था। उन्होंने प्रियंका को लिखा 'मुझे ज़ेड सेक्योरिटी नहीं मिली है मैडम..'
@priyankac19 I don't have Z security Madam.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2016
इस पर प्रियंका का जवाब था 'मैडम मुझे गृह मंत्रालय के आंतरिक प्रक्रिया के बारे में नहीं पता, मैं तो अखबार की रिपोर्ट के हिसाब से बात कर रही हूं। तो क्या मैं यह समझूं कि आपके पास किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है?'
Madam I don't know the internal workings of Home Ministry, i go as per newspaper reports. I presume no security at all then @smritiirani ? — Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
बात खत्म होती इससे पहले स्मृति ने जवाब दिया 'आप मेरी सुरक्षा को लेकर इतनी चिंतित क्यों हैं? कुछ योजना बना रही हैं क्या?'
@priyankac19 why are you so interested in my security? Planning anything?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2016
प्रियंका का जवाब था 'मेरे पास इतना वक्त नहीं है इसलिए आप इसकी चिंता न करें। आप तो कैंपस में एक और बखेड़ा खड़ा करने पर ध्यान लगाइए।'
Not worth my time , so don't worry on that front @smritiirani , you must concentrate on creating another campus ruckus.— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016
स्मृति ने फिर जवाब दिया 'इस काम में तो राहुल जी को महारत हासिल है..अरे नहीं, उन्हें तो असम में हारने की योग्यता है। मेरी गलती, आपका दिन शुभ हो।'
@priyankac19 dats more Rahulji's forte. Oh wait, losing Assam is. My bad. Have a good day.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 23, 2016
इस पर प्रियंका का आखिरी जवाब 'और बार बार हारने और फिर भी मंत्रालय में जगह पाने में आपको महारत है। आपका दिन भी शुभ हो...'
Repeatedly losing and yet becoming a minister in the cabinet is your forte. You have a glorious day too @smritiirani— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 23, 2016