TRENDING TAGS :
बेंगलुरु एयर शो: रिहर्सल के दौरान दो एयरक्राफ्ट हुए क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट
बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए। बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयर शो से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए। जिससे ये दोनों क्रैश हो गए. यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है।
नई दिल्ली: बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए। बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयर शो से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए। जिससे ये दोनों क्रैश हो गए। यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों विमान के पायलट सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें...वायुसेना के प्लेन की तलाश, 29 लोग थे सवार, कई बार हो चुका था खराब
दरअसल, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयरो शो में रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर है। हादसे के बाद आसमान में धुआं छा गया. सूर्य किरण को 1996 में बनाया गया था. हालांकि, इस मामले पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें...रूस का विमान IL-18 साइबेरिया में क्रैश, 39 लोग थे सवार
दरअसल, यहां पर शो के दौरान 1996 के बाद से सूर्य किरण सफलता पूर्वक कलाबाजियां करती रही है। सूर्य किरण के एयरक्राफ्ट के पायलट काफी दक्ष होते हैं और इसके पायलट काफी अनुभवी होते हैं। यही वजह है कि काफी दक्ष तरीके से इसके पायलट सूर्य किरण विमान के साथ कलाबाजियां दिखा पाते हैं।
चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने पैराशूट उतरते हुए देखें हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित निकले हैं या नहीं। सूर्य किरण के विमान करतब दिखाते हैं. इस एयरो शो में दुनिया भर के विमान करतब और प्रदर्श दिखाने आते हैं।
ये भी पढ़ें...फुटबॉल खिलाड़ियों को ब्राजील से कोलंबिया ले जा रहा प्लेन क्रैश, 81 लोग थे सवार