TRENDING TAGS :
तमिलनाडु : किशोरी के साथ छेड़छाड़, 2 बस चालक, कंडक्टर गिरफ्तार
चेन्नई : तमिलनाडु के सलेम जिले में एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश में दो बस चालकों और एक कंटक्टर को गिरफ्तार किया गया है। सलेम के ओमल्लुर में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों -पेरूमल, मनीवनान और मुरुगन- को सोमवार को एक किशोरी का यौन शोषण करने की कोशिश के चलते हिरासत में लिया गया है, वहीं लड़की को एक अस्पताल में चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया है।
ये भी देखें : देखें वीडियो : योगी तेरे राज में! बीजेपी विधायक पुलिसवालों को पीट रहे, भरे बाजार में
रपटों के अनुसार, किशोरी ने ओमल्लुर स्थित अपने घर पहुंचने के लिए बस ली थी। अपने सफर के अंतिम पड़ाव पर, जब बस में यात्रा कर रहे बाकी यात्री नीचे उतर गए, तब अपराधियों ने उसे नीचे नहीं उतरने के लिए बस के दरवाजे बंद कर दिए और बस को एकांत जगह ले गए और उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की।
अपराधियों से बचकर भागी लड़की ने गांव वालों से उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद गांव वालों ने तीनों अपराधियों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।