×

चोरी के आरोप में दो बच्चों के कपड़े उतारकर पिटाई, चप्पलों की माला पहना गलियों में घुमाया

दो बच्चों को कथित रूप से निर्वस्त्र करने के बाद उनकी पिटाई की गई और फिर दोनों को चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया।

sujeetkumar
Published on: 22 May 2017 12:06 PM IST
चोरी के आरोप में दो बच्चों के कपड़े उतारकर पिटाई, चप्पलों की माला पहना गलियों में घुमाया
X

ठाणे: मुंबई के पास उल्हासनगर से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो बच्चों को कथित रूप से निर्वस्त्र करने के बाद उनकी पिटाई की गई और फिर दोनों को चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया। हद तो तब हुई जब पिटाई करने वाले शख्स ने दोनों के जुलूस वाला वीडियो फोन में कैद किया। दोनों बच्चों पर खाने का सामान चुराने का आरोप था।

क्या है मामला?

-घटना उल्हासनगर शहर के प्रेमनगर इलाके की है।

-पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 8 और 9 साल के दो बच्चों ने एक दुकान से स्नैक्स का पैकेट उठा लिया था ।

-बच्चों की इस हरकत को दुकानदार महमूद पठान (69) ने देख लिया।

-बाद में महमूद पठान ने अपने बेटों की मदद से दोनों बच्चों को पकड़ लिया।

-पहले तो दोनों के बाल काटें, बाद में महमूद ने दोनों को निर्वस्त्र कर दिया और चप्पलों की माला पहनाकर गलियों में घुमाया।

-मामले में नाराज माता-पिता ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर दुकान मालिक और उसके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

-पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महमूद और उसके दोनों बेटे इरफान (26) और सलीम (22) को अरेस्ट कर लिया है।

-तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story