TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, सैन्य शिविर के बाहर से हिरासत में संदिग्ध युवक

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

Shivakant Shukla
Published on: 12 May 2019 7:56 PM IST
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, सैन्य शिविर के बाहर से हिरासत में संदिग्ध युवक
X

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्द सीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

ये भी पढ़ें—शाहजहांपुर: बग्घी से टकरायी जीप, एक की मौत, 14 घायल

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी शिनाख्त जावेद अहमद भट्ट और आदिल बशीर वानी के रूप में की गई है। भट्ट कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था वहीं वानी कुलगाम के डीएच पोरा के वारी पोरा क्षेत्र का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आतंक से जुड़े अनेक अपराधों के मामले में वांछित थे, जिसमें सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले तथा नागरिकों का उत्पीड़न शामिल है। उनके खिलाफ आतंकवाद के अनेक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें— आम चुनाव: UP की 14 लोकसभा सीटों पर पड़े 54.12 प्रतिशत वोट

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘भट्ट का आतंकी अपराध का लंबा रिकॉर्ड रहा है तथा उस पर क्षेत्र में आतंकवादी हमले की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के अनेक मामले दर्ज हैं। वह कुलगाम और आस पास के क्षेत्रों से युवकों को आतंकवादी संगठनों में शमिल करता था।’’

इसी प्रकार से वानी अनेक आतंकवादी हमलों में शामिल था और उस पर भी आतंकवाद से जुड़े अनेक मामले दर्ज थे। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों से यह सफल अभियान था जिसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवक

जम्मू में एक सैन्य थाने के बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया और जांच के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

शहर के बाहरी इलाके में स्थित शिविर, सुंजुवान सैन्य स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सेना ने एक युवक को देखा। इस शिविर को पिछले साल फरवरी में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शनिवार दोपहर लगभग 1.10 बजे सुंजुवान सैन्य स्टेशन के पास के क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ और तलाशी की तमाम प्रक्रियाओं के बाद, सेना के जवान ने व्यक्ति को अपनी पहचान साबित करने के लिए कहा। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘व्यक्ति अपनी पहचान साबित करने में विफल रहा। इसके बाद, उसे जांच और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए चन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।’’

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story