×

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस बोली- एक और संस्थान बर्बाद

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी का कार्यकाल जून 2020 में पूरा होना था। आयोग में केवल यही दोनों गैर सरकारी सदस्य थे।

Aditya Mishra
Published on: 30 Jan 2019 11:11 AM IST
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस बोली- एक और संस्थान बर्बाद
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी का कार्यकाल जून 2020 में पूरा होना था। आयोग में केवल यही दोनों गैर सरकारी सदस्य थे। इनके इस्तीफे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि एक और सार्वजनिक संस्था को बर्बाद करने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस के इस विधायक ने किया हनुमान चालीसा का अनादर, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘इस संस्था की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की मौत का शोक मनाते हैं। साफ-सुथरे जीडीपी डेटा और रोजगार डेटा को रिलीज करने के लिए इसकी साहसिक लड़ाई को आभार के साथ याद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोग की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।

ये भी पढ़ें...RS: कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-संवेदनहीन है मोदी सरकार

इन सदस्यों के इस्तीफे के बाद अब चार सदस्यीय आयोग में केवल दो सदस्य रह गए हैं। इनमें मुख्य सांख्यिकीविद प्रवीण श्रीवास्तव और नीति आयोग के अमिताभ कांत हैं। पीसी मोहनन ने कहा कि उपेक्षा के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा उनके काम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था।

मोहनन भारतीय सांख्यिकी सेवा के पूर्व सदस्य हैं और आयोग के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं। वहीं मीनाक्षी दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर हैं। यही आयोग सभी सरकारी आंकड़े देता है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि आयोग से सभी गैर सरकारी सदस्यों के इस्तीफे ने एक और सार्वजनिक संस्थान को दंतहीन बना दिया है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 2018 प्रदेशवासियों के लिए हर स्तर पर रहा निराशाजनक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story