TRENDING TAGS :
रामबन के SSB कैंप पर हमला करने वाले दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में एसएसबी जवानों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफतार किया है। हमला 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुआ था।
रामबन: जम्मू-कश्मीर में एसएसबी जवानों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफतार किया है। हमला 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुआ था। दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि वो म्यामार जाकर वहां रोहंगिया मुसलमानो पर हो रही कथित ज्यादतियों के खिलाफ लड़ना चाहते थे। इस हमले में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
बतां दे कि रामबन में सीमा सुरक्षा बल यानी SSB जवानों पर हुई गोलीबारी में एक हेड कॉन्सटेबल शहीद हो गया था। रामबन में रेलवे की एक सुरंग का निर्माण चल रहा है, जिसकी सुरक्षा में SSB की 14वीं बटालियन के जवानों की ड्यूटी लगी है। SSB की माने तो ड्यूटी से कैंप वापस लौट रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया था।
Next Story