TRENDING TAGS :
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए
Naxalites Encounter: उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ गांवों के पास जंगल में जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी उसकी सुबह करीब 11 बजे जंगल में छिपे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई ।
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ गांवों के पास जंगल में जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी उसकी सुबह करीब 11 बजे जंगल में छिपे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई । इस घटना में दो नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन में शामिल सभी पुलिस अधिकारी सुरक्षित हैं।
दो नक्सली मुठभेड़ में ढेर
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के कर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और स्थानीय रूप से बने हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। अन्य छिपे हुए नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही राज्य के बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 191 नक्सलियों को मार गिराया है। 4 अक्टूबर को क्षेत्र के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर एक जंगल में मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दोनों ओर से जवाबी गोलीबारी जारी है। पुलिस जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आला अधिकारी मुठभेड़ पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। जवान नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नियमित तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी उन्हें जंगल के मुख्य इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और नक्सलियों से मुकाबला किया।