×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा छत्तीसगढ़: नक्सलियों का एनकाउंटर, दो इनामी ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की। बता दें कि ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं और पुलिस को यहां माओवादियों के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश समेत करीब 20 नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी।

Shivani Awasthi
Published on: 21 May 2020 8:30 PM IST
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा छत्तीसगढ़: नक्सलियों का एनकाउंटर, दो इनामी ढेर
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरूवार को मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी तब मिली जब दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया। बता दें कि इन नक्सलियों की तलाश में डीआरजी के दल को रवाना किया गया था, जिन्होंने आज नक्सलियों के ठिकाने पर पहुँच कर कार्रवाई करते हुए दो को ढेर कर दिया।

दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने किया नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की। बता दें कि ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं और पुलिस को यहां माओवादियों के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश समेत करीब 20 नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी।

गोलीबारी में दो नक्सली ढेर

सूचना के बाद जिले के गीदम थाना से डीआरजी के दल को नीलगुड़ा गांव के जंगल की तरफ रवाना कर दिया गया। डीआरजी का दल जैसे ही नीलगुड़ा गांव के जंगलों तक पहुंचा, नक्सलियों को इसकी जानकारी हो गयी और उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान कई नक्सली मौके से फरार हो गए। हालाँकि दो की मौत भी हो गयी।

ये भी पढ़ें- सावधान: जेल भेज सकता है ऐसा मैसेज, तो भूल से ना करें ये गलती

नक्सलियों की हुई पहचान, एक डिप्टी कमांडर

फायरिंग का दौर थमने के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। इस दौरान दो नक्सलियों के शव बरामद हुए। दोनों की पहचान कर ली गयी है। इसमें एक प्लाटून नंबर 16 का डिप्टी कमांडर रिशु इस्ताम और दूसरा पीडियाकोट का जन मिलशिया कमांडर माटा है। वहीं घटनास्थल से दो देशी बंदूक, पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग और अन्य सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- ऐसे नहीं बौखलाया नेपाल, ठप्प हुआ पर्यटन और हुआ करोड़ों का नुक्सान

8 लाख और एक लाख के ईनामी दोनों

मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों पर इनाम घोषित थे। रिशु इस्ताम के पर 8 लाख रूपए और माटा के पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story