TRENDING TAGS :
Delhi: माचिस न देने पर दो लोगों की हत्या, मॉडल टाउन में दहशत का माहौल
Delhi: घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और इलाके में तनाव का माहौल है।
Delhi: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के चलते एक युवक ने दो लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत माचिस न देने को लेकर हुई थी, जो बाद में हिंसक रूप ले गई।
हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 'बाबू' के रूप में हुई है और उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है। चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर डबल मर्डर का केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक शव योगा आश्रम, कृपाल बाग, भामा शाह रोड पर खून से लथपथ मिला, जबकि दूसरा शव एनपीएल ग्राउंड के पास फुटपाथ पर लगभग 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ। दोनों मृतकों की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस को इस डबल मर्डर की सूचना एक राहगीर ने दी, जो गुरुद्वारा नानक प्याऊ से बाहर निकल रहा था।
चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी
घटना के प्राथमिक चश्मदीद के रूप में 17 वर्षीय किशोर का बयान सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है और फिलहाल जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में किराये पर रहता है। वह आजादपुर मंडी में सब्जियां बेचने का काम करता है और अक्सर गुरुद्वारे में लंगर खाने आता है। चश्मदीद ने बताया कि वारदात की रात उसने गुरुद्वारे में भोजन किया और रात के समय बस न मिलने पर कृपाल बाग स्थित योगा आश्रम की दीवार के पास फुटपाथ पर लेट गया। रात करीब 2 बजे एक युवक, जिसकी पहचान 'बाबू' के नाम से हुई है, वहां पहुंचा और उसे लात मारकर जगाया। बाबू ने बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी, लेकिन उसके पास नहीं थी। इसके बाद बाबू पास में बैठे तीन-चार लोगों के पास माचिस मांगने गया। जब उनमें से एक व्यक्ति ने माचिस देने से मना करते हुए धमकी दी, तो बात बढ़ गई। बाबू ने गाली-गलौज करते हुए फुटपाथ पर रखी एक सीमेंट की टाइल उठाकर उस व्यक्ति की कनपटी पर हमला कर दिया।
इलाके में डर से भागे लोग
वारदात के दौरान टाइल से लगातार वार किए गए, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बैठे अन्य लोग डरकर भाग निकले, लेकिन बाबू ने उनके पीछे भी दौड़ लगाई। डर के मारे चश्मदीद लड़का वहां से गुरुद्वारा बस स्टैंड की ओर भाग गया और सुबह होते ही अपने कमरे लौट आया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बाबू की तलाश तेज़ कर दी गई है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच टीमों को कई एंगल से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।