TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में मार गिराए दो आतंकी

गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज तड़के सेना ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था।

Aditya Mishra
Published on: 26 Jan 2019 9:58 AM IST
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में मार गिराए दो आतंकी
X

जम्मू: गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज तड़के सेना ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें घिरे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

ये भी पढ़ें...गणतंत्र दिवस की परेड होगी खास, 22 झांकियों में दिखेगी देशभक्ति की झलक, PM ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी आतंकियों ने घाटी में ताबड़तोड़ हमले किए। दक्षिणी कश्मीर, उत्तरी कश्मीर व मध्य कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। हमले के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। जैश ने आठ हमलों की जिम्मेदारी ली है।

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बस स्टैंड पर शुक्रवार को दोपहर बाद आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। सुरक्षा पोस्ट को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा। इसमें पुलिसकर्मी सज्जाद अहमद और वहां खड़ा एक नागरिक घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाका होते ही बस स्टैंड इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे।

ये भी पढ़ें...दारुल उलूम का छात्रों को निर्देश गणतंत्र दिवस पर ट्रेनों में न करें सफर, ये है वजह​

इस घटना के थोड़ी ही देर बाद बिजबिहाड़ा इलाके के श्रीगुफवारा पुलिस स्टेशन के पास भी धमाका हुआ। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने पुलिस थाने को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, पुलिस ग्रेनेड फेंके जाने से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।

देर शाम पुलवामा जिले में ताहाब कैंप पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड गेट के बाहर गिरकर फट गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले। इसमें किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया। 179 बटालियन के बंकर पर दागा गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शादीमर्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके साथ ही श्रीनगर के लाल मंडी इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर पेट्रोल बम दागा गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह पटाखा था।

ये भी पढ़ें...बहराइच: गणतंत्र दिवस से पहले विकास भवन में हुआ बम धमाका, मचा हड़कंप



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story