×

जम्मू एवं कश्मीर में 2 आतंकवादी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

By
Published on: 22 Sept 2017 9:20 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर में 2 आतंकवादी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
X
अपने ही घर में घिरने लगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी पर लगेगा बैन !

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के शिविर के बाहर बुधवार को हुए हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में बाल-बाल बचे जम्मू कश्मीर के मंत्री नयीम अख्तर

पुलिस ने शुक्रवार को बताया, "इस आतंकवादी साजिश को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादी गजानफर और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में तीसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।"

यह भी पढ़ें: कश्मीर: बनिहाल में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

उन्होंने कहा, "उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।"

यह भी पढ़ें: भारत ने पाक को फिर समझाया, कश्मीर हमारा है, कोई दखल न दे तो बेहतर

गौरतलब है कि बुधवार शाम को आतंकवादियों ने बनिहाल में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हो गया था।

-आईएएनएस

Next Story