TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Udhayanidhi Sanatan Case: 'संविधान में भी सनातन का सम्मान, नेहरू-अम्बेडकर के भी हस्ताक्षर', BJP का कांग्रेस पर वार

Udhayanidhi sanatan case: बीजेपी ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सनातन मुद्दे पर उदयनिधि के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी।

aman
Written By aman
Published on: 7 Sep 2023 10:32 AM GMT (Updated on: 7 Sep 2023 11:07 AM GMT)
Ravi Shankar Prasad
X

Ravi Shankar Prasad (Social Media)

Udhayanidhi sanatan case: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin Row) के बयान पर राजनीति चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के साथ पूरे INDIA गठबंधन पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने गुरुवार (07 सितंबर) को कहा कि, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी को सनातन मुद्दे पर उदयनिधि के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी।

उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर देश की राजनीति गरम है। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी कांग्रेस को बयान जारी करने को कहा है। बीजेपी एक अन्य नेता भी कांग्रेस को घेरने में जुटे हैं।

उदयनिधि और 'जूनियर खड़गे' पर बोले कांग्रेस

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'राहुल और सोनिया गांधी को उदयनिधि के साथ जूनियर खड़गे (प्रियांक खड़गे) के बयान पर भी अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस के ही नेता जवाहर लाल नेहरू का हर बात में जिक्र करने वालों को ये जानना होगा कि संविधान पर नेहरू जी के भी हस्ताक्षर हैं।'

'हिन्दू, सनातन के बारे में अनाप-शनाप क्यों?

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हिन्दू, सनातन धर्म के बारे में क्यों बार-बार अनाप-शनाप बोला जा रहा है। DMK के उदयनिधि के बाद अब ए राजा (Andimuthu Raja) ने सनातन धर्म का अपमान किया। उन्होंने कहा, ए राजा ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी HIV से तुलना की है। ए राजा ने ये भी कहा कि, सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी अटैक

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'पूरा विपक्ष अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव से देश का सनातन पाई-पाई का हिसाब लेगा। उनको चुप्पी तोड़नी ही पड़ेगी।'

'राहुल गांधी तो पढ़ते-लिखते नहीं हैं'

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, 'आज मैं भारत का 'मूल संविधान' (Constitution) लेकर आया हूं। ये भारत का मूल संविधान है। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भूल गई हैं। जबकि, राहुल गांधी तो पढ़ते-लिखते नहीं हैं। इसलिए मैं इसे लेकर आया हूं। मूल संविधान है जो संविधान सभा (constituent Assembly) के द्वारा पारित किया गया। संविधान में Fundamental Right पर राम-जानकी के साथ श्रीलंका विजय के बाद अयोध्या लौटने तक का चित्र है। बीजेपी नेता ने आगे कहा, सोनिया गांधी आपके ज्ञान के लिए, एक दूसरी तस्वीर देखिए। भगवान कृष्ण और अर्जुन को गीता का ज्ञान दे रहे हैं।'

कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?

रविशंकर प्रसाद ने आखिर में कहा, 'सोनिया गांधी जी, भगवान हनुमान को तो आप पहचानती होंगी? देखिए, भगवान हनुमान की तस्वीर, नटराज की तस्वीर, इसमें शिवाजी हैं। झांसी की रानी हैं और महात्मा गांधी भी हैं। लेकिन, अकबर, बाबर और औरंगजेब नहीं हैं। इस पर संविधान सभा के लोगों ने दस्तखत किये हैं। इस पर आपके दादा ससुर (नेहरू) के दस्तखत भी हैं। उर्दू में 10 खास मौलाना, आजाद, वल्लभ भाई पटेल, भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू को कभी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन, आपकी कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है? देश अब हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेगा। हिंदुस्तान के गांव-गांव में जाकर हम आपकी सच्चाई को बताएंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story