×

FIR के बाद UIDAI की सफाई, कहा- मीडिया की आजादी पर हमें भरोसा

aman
By aman
Published on: 8 Jan 2018 9:45 AM IST
FIR के बाद UIDAI की सफाई, कहा- मीडिया की आजादी पर हमें भरोसा
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'आधार' के डाटा में सेंध लगाने की खबर छापने वाले अखबार ‘द ट्रिब्यून’ और उसकी रिपोर्टर रचना खैरा पर एफआईआर मामले में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सफाई दी है। बता दें, कि यूआईडीएआई ने आधार की जानकारी आसानी से लीक होने की खबर छापने पर अखबार और उसकी रिपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

इस मामले पर यूआईडीएआई ने कहा है, कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे व्हिसलब्लोअर के खिलाफ कदम उठाया गया है। यूआईडीएआई ने कहा, कि 'यह कहना सही नहीं है कि हमने 'शूटिंग द मैसेंजर' की नीति को अपनाया है।'

ये भी पढ़ें ...महज़ 500 रुपये का आधार कार्ड स्कैम, खबर पढ़ते ही उड़ जायेंगे होश

ये कहा यूआईडीएआई ने

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का आगे कहना है कि भले ही इस मामले में आधार से संबंधित जानकारियों में सेंध न लगी हो, लेकिन यूआईडीएआई हर आपराधिक मामले को गंभीरता से लेता है। ज्ञात हो, कि इस मामले में अनाधिकारिक तौर पर सेंध लगाने की कोशिश के तहत आपराधिक प्रक्रिया शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें ...खुशखबरी: 53 हजार पेंशनरों को बिना आधार जारी होगी पेंशन

एडिटर्स गिल्ड ने की थी आलोचना

यूआईडीएआई ने आगे कहा कि वह मीडिया की आजादी में यकीन रखता है। उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई का यह बयान तब आया है जब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इस पूरे मामले में अखबार ‘द ट्रिब्यून’ और उसकी रिपोर्टर रचना खैरा पर एफआईआर दर्ज किए जाने की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें ...UP बोर्ड परीक्षाओं में आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं, जानें क्यों

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story