TRENDING TAGS :
केन-बेतवा जोड़ने की परियोजना पूरी, जल्द करेंगे उद्घाटन : उमा भारती
केन और बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना पूरी हो चुकी है और उद्घाटन के लिए तैयार है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: केन और बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना पूरी हो चुकी है और उद्घाटन के लिए तैयार है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने लोकसभा में कहा कि केन-बेतवा लिंक किसी भी दिन उद्घाटन के लिए तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार कर दिया है
इस 'नदी जोड़ो परियोजना' को साल 2014 में मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली थी और उस समय की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन में इसे शुरू किया गया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम थे।
यह भी पढ़ें ... ध्यान दें! गडकरी बोले- देश में 100 पुल ऐसे जो कभी भी ढह सकते हैं
केन और बेतवा नदियां मध्य प्रदेश की विंध्याचल पहाड़ियों से निकलती है और उत्तर में यमुना नदी में मिल जाती है। उन्होंने कहा, "देश के लोग नदियों को जोड़ने का समर्थन कर रहे हैं। इस बारे में अफवाहें नहीं पैलानी चाहिए। हम पर्यावरणविदों की चिंताओं को भी दूर करेंगे।"
भारतीय नदी जोड़ो परियोजना जलाशयों और नहरों के नेटवर्क के माध्यम से नदियों को एक-दूसरे से जोड़ने की परियोजना है। पर्यावरणविदों ने चिंता जताई है कि इस परियोजना में बड़े पैमाने पर बांध, नहर व जलाशय बनाए जाएंगे, जिससे मिट्टी की लवणता, सिल्ट का स्तर जैसे परिवर्तन होने लगेंगे, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होगा।
--आईएएनएस