×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उमंग बेदी बने FB इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर,JULY में संभालेंगे पद

By
Published on: 7 Jun 2016 2:31 PM IST
उमंग बेदी बने FB इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर,JULY में संभालेंगे पद
X

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने उमंग बेदी को फेसबुक इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। इससे पहले उमंग बेदी अडोब साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। बेदी जुलाई से अपना पद संभालेंगे। कंपनी के मुताबिक बेदी रीजनल एजेंसी और टॉप क्लाइंट्स के साथ स्ट्रैटिजिक रिलेशनशिप्स को मजबूत करने का काम करेंगे।

बता दें, कि इससे पहले भारत में फेसबुक की कमान किर्तिगा रेडी के पास थी। अडोब में उमंग बेदी के पास भारत में बिजनेस बढ़ाने से लेकर यहां के बाजार में ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने की जिम्मेदारी थी। बेदी दो दशक से सेल्स और मार्केटिंग के फील्ड में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक भारत में यूज किया जाता है। यहां लगभग 150 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं।



\

Next Story