×

उमर ने बीजेपी पर धारा 35A को हिंदू vs मुस्लिम का मुद्दा बनने का लगाया आरोप

Gagan D Mishra
Published on: 29 Aug 2017 11:27 PM IST
उमर ने बीजेपी पर धारा 35A को हिंदू vs मुस्लिम का मुद्दा बनने का लगाया आरोप
X

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने मंगलवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35A मुद्दे को भाजपा हिंदू बनाम मुस्लिम मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजौरी जिले के दरहाल इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आपना हित साधने के लिए इस मामले को राज्य विरुद्ध और देश के अन्य हिस्सों का मुद्दा बनाना चाहती है।

यह भी पढ़ें...जानिये क्या है धारा 35A, क्यों मचा है इसे लेकर बवाल

अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि नेशनल कांफ्रेंस द्वारा उठाए गए इस मुद्दे की आलोचना कैसे की जा सकती है। अनुच्छेद 35A जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों को चाहे वह किसी भी धर्म या जाति के हो, उनकी विशिष्ट पहचान और सम्मान बनाए रखने का संवैधानिक अधिकार देता है।

यह भी पढ़ें...उमर ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले 35A हटा तो बाहरी छीनेंगे नौकरियां

उन्होंने बीजेपी को क्षेत्र और क्षेत्रिए सीमा के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अनुच्छेद 35A हमारी पहचान को दर्शाता है, यह हमारी मंजिल को आकार देने की अनुमति देता है, इसीलिए हम इसे जाने नहीं दे सकते।"

यह भी पढ़ें...CM महबूबा ने धारा 370 पर दिया बड़ा बयान, कहा- इससे छेड़खानी हुई तो नहीं होगा तिरंगे का सम्मान

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने लोगों को चेतावनी दी कि इस संवेदनशील मुद्दे पर संतुष्ट न रहें।

उन्होंने दावा किया, "इस राज्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कलम और दवात पार्टी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिह्न) की कल्पना की गई थी।"

उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर बीजेपी के एजेंडे और विचार को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें...धारा 35ए पर महबूबा को प्रधानमंत्री का भरोसा संदेहास्पद : उमर

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होना राज्य की राजकोषीय स्वायत्तता को 'भारी झटका' है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून ने गरीबों की रीढ़ तोड़ दी थी।

उमर ने कहा, "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू किए जाते समय हम कांग्रेस के साथ थे, फिर भी मैंने इसका विरोध किया था, जबकि पीडीपी ने जीएसटी पर भी बीजेपी के आगे घुटने टेक दिए।"

यह भी पढ़ें...#RamRahim: बोले उमर- पैलेट गन सिर्फ कश्मीरियों के लिए?

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story