×

नोटबंदी के बाद BSP के एक खाते में जमा हुए 104cr., मायावती के भाई के अकाउंट में 1.43cr.

aman
By aman
Published on: 27 Dec 2016 1:10 PM IST
नोटबंदी के बाद BSP के एक खाते में जमा हुए 104cr., मायावती के भाई के अकाउंट में 1.43cr.
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से केंद्र पर लगातार हमलावर रहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती खुद सवालों के घेरे में आ गई हैं। गौरतलब है कि सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) ने मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस भेजा था। उनके खिलाफ जांच तेज कर दी है।

इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोलबाग में ईडी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार सुबह छापेमारी की थी। ईडी को यूनियन बैंक की शाखा में दो ऐसे बैंक खाते मिले जिसमें करोड़ों रुपए जमा किए गए थे। उसमें एक खाता मायावती के भाई आनंद के नाम था। इसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 1.43 करोड़ रुपए मिले थे। साथ ही दूसरे खाता बसपा के नाम पर था। इस खाते में ईडी को लगभग 104 करोड़ रुपए मिले।

ये भी पढ़ें ...बेनामी संपत्ति मामला: BSP सुप्रीमो मायावती के भाई को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस

दोनों खातों में नोटबंदी के बाद जमा हुई रकम

जानकारी के अनुसार इन दोनों खातों में नोटबंदी के बाद रकम जमा कराई गई है। ये पैसे कई टुकड़ों में जमा किए गए हैं। ईडी ने इस मामले की जानकारी आईटी को दे दी। अब आईटी डिपार्टमेंट यह जांच करेगा कि इन दोनों खातों में मौजूद रकम कितनी सही है। साथ यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह रकम कालाधन तो नहीं।

ये भी पढ़ें ...माया बोलीं-नियमानुसार खाते में जमा हुआ 104 करोड़, कहा- दलित की बेटी से डरते हैं मोदी

प्रतिदिन 15-20 करोड़ रुपए जमा होने की सूचना

ईडी को खबर मिली थी कि यूनियन बैंक के इस शाखा के दो खातों में 8 नवंबर के बाद बहुत अधिक मात्रा में पैसा जमा हुआ है। खबरों की मानें तो बैंक की इस शाखा में प्रतिदिन 15 से 20 करोड़ रुपए जमा हो रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई। इसके बाद ईडी ने बैंक से इन दोनों खातों का पूरा ब्योरा मांगा गया। बैंक अधिकारियों से बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज सहित कई दस्तावेज देने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें ...IT ने दोबारा खोले मायावती के खिलाफ 5 मामले, टैक्स चोरी का लगा था आरोप

आईटी डिपार्टमेंट ने बिल्डरों से मांगी जानकारी

इससे पहले आईटी डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि मायावती के भाई आनंद कुमार के नाम कई बेनामी संपत्तियां हैं। इसके बाद आईटी डिपार्टमेंट ने आनंद सहित नोएडा के कई बिल्डर्स को नोटिस भेजा। मायावती के भाई पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डरों के साथ गठजोड़ से बेनामी संपत्तियां बनाई हैं। आईटी डिपार्टमेंट ने इन बिल्डरों से भी जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story