×

मुंबई में दाऊद के भांजे की शादी, शिरकत के लिए डॉन ने निकाला ये तरीका

By
Published on: 16 Aug 2016 12:20 PM IST
मुंबई में दाऊद के भांजे की शादी, शिरकत के लिए डॉन ने निकाला ये तरीका
X

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई में आयोजित एक शादी समारोह में स्काइप के जरिए लाइव जुड़ सकता है। खबर है कि दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर का बुधवार को मुंबई में निकाह है। अलीशाह दाऊद की छोटी बहन हसीना पारकर का बेटा है। दाऊद इस समारोह को अटेंड तो नहीं करेगा,लेकिन स्काइप के जरिए लाइव जुड़ने वाला है।

कहां होगा निकाह

-अलीशाह पारकर के बड़े भाई दानिश की 2006 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

-पिछले साल अली की बहन उमैरा की शादी हुई थी।

-अली का निकाह बुधवार को दक्षिणी मुंबई स्थित रसूल मस्जिद में होगा।

-उसी दिन शाम को जुहू में होटल ट्यूलिप स्टार में दावत-ए-वलीमा का भी आयोजन है। अलीशाह कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है।

दाऊद ने अपने गुर्गों को दिए निर्देश

-अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक, अली का निकाह मुंबई के ही एक बिजनेसमैन शिराज अली की बेटी आयशा नागनी से हो रहा है।

-खबर यह भी है कि दाऊद ने मुंबई में अपने गुर्गों को अच्छी तरह से शादी संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच हुआ अलर्ट

-मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस शादी पर नजरे लगाए हुए है।

-देखना यह है कि अंडरव‌र्ल्ड का कोई गैंग्स्टर इसमें शामिल होता है या नहीं।

-इस शादी में दाऊद का भाई इकबाल कासकर और उसकी बहन जैतून और फरजाना अपने पतियों के साथ शामिल हो सकती हैं।

-इकबाल कासकर मुंबई में रियल एस्टेट का बिजनेस करता है।

Next Story