×

Budget 2023: PM मोदी ने थपथपाई वित्त मंत्री की पीठ, बोले- ये बजट वंचितों को वरीयता देगा, मिडिल क्लास की उम्मीदों वाला

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसे वंचितों को वरीयता देने वाला बताया।

aman
Written By aman
Published on: 1 Feb 2023 2:50 PM IST (Updated on: 1 Feb 2023 2:50 PM IST)
PM Modi on Budget 2023
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media) 

PM Modi on Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (01 फरवरी) को देश का आम बजट पेश किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'ये बजट वंचितों को वरीयता देने वाला, समाज के सपनों को पूरा करेगा।'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट पेश किया। आम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि 'इसमें गांव, गरीब और किसानों का खास ख्याल रखा गया है। पीएम ने कहा, इस बजट में मिडिल क्लास का भी ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री बोले, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।'

'देश की महिलाओं के लिए भी विशेष बजट'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'हमने टेक्नोलॉजी पर बहुत बल दिया। बोले, इस बार के बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। देश की महिलाओं के लिए भी विशेष बजट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये बजट भारत के विकास को नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने ये भी कहा, इस बजट में MSME का भी खास ख्याल रखा गया है। पेमेंट की भी नई व्यवस्था बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई देता हूं।'

ये बजट सभी के सपनों को पूरा करेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा, 'ये अमृत काल का पहला बजट है। ये विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। उन्होंने ये भी कहा, 'ये बजट वंचितों को वरीयता देता है। बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग (Middle Class) सभी के सपनों को पूरा करेगा।'

दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है

पीएम मोदी ने कहा, 'ये बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) के विकास की धुरी बनाएगा। सरकार ने कोऑपरेटिव सेक्टर (cooperative sector) में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है। बजट में नए प्राइमरी को-ऑपरेटिव बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना का भी ऐलान हुआ है।'

बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा

पीएम ने संबोधन में कहा, 'वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा।'

'श्री अन्न' से बदलेगी छोटे किसानों की तक़दीर

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज जब मिलेट्स (Millets) पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है। अब इस सुपर फूड को 'श्री अन्न' (Shri Anna) के नाम से एक नई पहचान दी गई है। श्री अन्न से हमारे देश के छोटे किसानों तथा किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक संबल मिलेगा।'

करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

पीएम ने कहा, 'देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग (Training), टेक्नोलॉजी (Technology), क्रेडिट (credit) और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गांव से लेकर शहर तक रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। बजट में महिलाओं के लिए काफी कुछ है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story