Budget 2023: वित्त मंत्री ने आयकर में बड़ी छूट का किया ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बड़े ऐलान हुए।

aman
Written By aman
Published on: 1 Feb 2023 7:16 AM GMT (Updated on: 1 Feb 2023 7:19 AM GMT)

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार (01 फरवरी) को बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। ऐसे में वित्त मंत्री ने टैक्स कटौती सहित तमाम बड़े ऐलान किए। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

इतना ही नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को भी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया। साथ ही, किसानों, युवाओं और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए। सीतारमण बोलीं, 'यह अमृत काल का पहला बजट है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है। हम सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। विश्व में भारत का कद और दबदबा बढ़ा है।

Live Updates

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story