TRENDING TAGS :
Budget 2024: बड़ा ऐलान! कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती
Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने कैंसर ट्रीटमेंट को आसान बनाने के लिए इससे संबंधित 3 दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। साथ ही एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाए जाने का ऐलान किया गया है।
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर की 3 दवाईयां सस्ती होंगी। 3 दवाओं को कस्टम ड्यूटी फ्री किया गया है। एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है। मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा। इस फैसले से मोबाइल फोन के दामों में गिरावट आएगी। इसके साथ ही कई और बड़े ऐलान किये गए हैं।
पहली बार नौकरी पाने वालों को विशेष तोहफा
सरकार ने अपने बजट में रोजगार और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया है। इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वालों को बड़ी मदद मिलने जा रही है। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से तीन किस्तों में जारी होगी। इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये तय की गई है। बता दें, ईपीएफओ में रजिस्टर्ड लोगों को इसका लाभ मिलेगा। योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को सीधा फायदा होगा। बता दें, सरकार के इस बजट में 9 प्राथमिकताएं तय की गई थीं। इनमें रोजगार और कौशल विकास भी शामिल है।
महिलाओं के लिए विशेष पैकेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष ऐलान किया है। महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है। औद्योगिक कामगारों को डॉरमेटरी आवास की सुविधा मिलेगी। बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया। साथ ही बिहार में नए हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचें भी स्थापित किए जाएंगे। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान किया गया है।