×

Union Budget 2025: दवाइयां सस्ती और आईआईटियंस की राह आसान, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बड़े ऐलान

Union Budget 2025: यूनियन बजट में अबकी बार स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कई ऐलान किये गए हैं। जहां एक ओर दवाइयां सस्ती की गई। तो वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए सीटें बढ़ाई गईं।

Sakshi Singh
Published on: 1 Feb 2025 1:47 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 1:49 PM IST)
Union Budget  2025 for Medical and Education
X

Union Budget 2025 for Medical and Education

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यूनियन बजट 2025 को आज संसद में पेश किया। उन्होंने कई सेक्टर्स के लिए कई बड़े-बड़े ऐलान किये हैं। आइये जानते हैं कि अबकी बार यूनियन बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्या है।

अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं

बजट पेश के दौरान वित्तर मंत्री ने कहा कि हमारे बच्चों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना पैदा करने लिए और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए अगले 5 सालों में सरकारी स्कूलों में पचास हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।

ब्रॉडबैण्ड कनेक्टिविटी

भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम

हम स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषाओं में डिजीटल रूप में पुस्तकें देने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना कार्यान्वित करने का प्रस्ताव करते हैं। इसका लक्ष्य विद्यार्थियों को अपने विषयों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है।

राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र

जुलाई 2024 के बजट में घोषित की गई पहलों की दिशा में कार्य करते हुए, वैश्विक विशेषज्ञता और भागीदारी के साथ पांच राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। ताकि मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड विनिर्माण के लिए आवश्यक कौशलों के साथ हमारे युवाओं को सुसज्जित किया जा सके। इस भागीदारी में पाठ्यक्रम डिजाइन, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, कौशल प्रमाणन फ्रेमवर्क और आवधिक समीक्षा को शामिल किया जाएगा।

IIT में क्षमता का विस्तार

23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले 10 सालों में 65000 से बढ़कर 1.35 लाख हो गई है। साल 2014 के बाद शुरू की गई 5 आईआईटी में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा, ताकि 6500 और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुविधाजनक बनाया जा सके। साथ ही आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।

शिक्षा हेतु AI में उत्कृष्टता केंद्र

46. मैंने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और धारणीय शहरों के लिए ऑर्टिफिसियल इंटेलिजेंस यानी एआई संबंधी तीन उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की थी। अब `500 करोड़ के कुल परिव्यय से शिक्षा हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा का विस्तार

चिकित्सा शिक्षा का विस्तार यानी मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। हमारी सरकार ने दस वर्षों में लगभग 1.1 लाख ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन चिकित्सा शिक्षा सीटों को जोड़ा है। यह 130 प्रतिशत की वृद्धि है। अगले पांच सालों में 75,000 सीटों को जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में आगामी साल में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी।

जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र

हमारी सरकार अगले 3 सालों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्रों को स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। साल 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होंगी

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story