×

Union Budget 2025 Live Updates: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, पढ़ें क्या हुआ महंगा और सस्ता

Union Budget 2025 Live Updates: आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यूनियन बजट पेश किया जायेगा जिसका पूरे देश को है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Feb 2025 11:42 AM IST (Updated on: 1 Feb 2025 12:54 PM IST)
Union Budget 2025 Live Updates:
X

Union Budget 2025 Live Updates:

Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय बजट 2025 का लाइव अपडेट FM Nirmala Sitharaman Speech वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन Budget Highlights बजट की झलकियां Budget Announcements बजट की घोषणाएं Income Tax Slab आयकर के स्लैब Budget 2025 expectations LIVE बजट 2025 की उम्मीदें बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ

Live Updates

  • 1 Feb 2025 12:54 PM IST

    बजट-2025: मोदी सरकार का आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप

    Union Budget 2025 Live Updates: आज निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।


  • 1 Feb 2025 12:42 PM IST

    JDU सांसद संजय कुमार झा ने बजट पर क्या कहा

    Union Budget 2025 Live Updates: JDU सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है। पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है। कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है। मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है।"

  • 1 Feb 2025 12:39 PM IST

    निर्मला सीतारमण ने कई अच्छे बिंदुओं को उठाया है- पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा

    Union Budget 2025 Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने बजट पर कहा, "उन्होंने (निर्मला सीतारमण) कई अच्छे बिंदुओं को उठाया है, जिससे मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र और कई क्षेत्रों को उन्होंने कवर किया है। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं।"

  • 1 Feb 2025 12:33 PM IST

    बदलाव के बाद ये है नया Tax slabs 

    0-4 lakh - NIL or zero

    4-8 lakh - 5%

    8-12 lakh -10%

    12-16 lakh - 15%

    16-20 lakh - 20%

    20-25 lakh: 25%

    Above 25 lakh- 30%

  • 1 Feb 2025 12:23 PM IST

    12-16 लाख तक कितना टैक्स?

    Union Budget 2025 Live Updates: 12 लाख से 16 लाख तक की आय पर 15% टैक्स लगेगा। 

  • 1 Feb 2025 12:21 PM IST

    बजट में अब तक के सबसे बड़े ऐलान

    12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। 

    वित्त मंत्री ने कहा- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे। 

    कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। 

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। 

    इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है। 

    किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी। 

    MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा। 

    स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। 

  • 1 Feb 2025 12:15 PM IST

    नौकरीपेशा के लिए बड़ा ऐलान

    Union Budget 2025 Live Updates: निर्मला सीतारमण ने नौकरीपेशा वालों के लिए कहा कि अब 12 लाख रूपए तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

  • 1 Feb 2025 12:13 PM IST

    किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक का लोन

    Union Budget 2025 Live Updates: किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक का लोन, निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक ऐलान। 

  • 1 Feb 2025 12:12 PM IST

    सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान

    वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है। उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी।

  • 1 Feb 2025 12:11 PM IST

    टीडीएस और टीसीएस भुगतान में देरी को अपराध से बाहर करने का प्रस्ताव

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तिथि तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव करती हूं।"

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story