×

Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

Modi Cabinet Meeting: आज नए साल पर पीएम मोदी के आवास पर कैबिनेट मीटिंग हुई थी। जिसमें किसानों को बड़ा तोहफा मिला है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Jan 2025 11:42 AM IST (Updated on: 1 Jan 2025 2:59 PM IST)
Modi Cabinet Meeting
X

Modi Cabinet Meeting

Modi Cabinet Meeting: दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। दिल्ली चुनाव में बीजेपी-आप और कांग्रेस की बीच सीधे तौर पर मुकाबला होने वाला है। चुनाव को ध्यान में रखकर आज 1 जनवरी को मोदी कैबिनेट की पहली कैबिनेट हुई। यह मीटिंग सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई थी। जिसमें किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। आज हुई बैठक में डीएपी बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार ने स्पेशल पैकेज को मंजूरी दे दी है। जिसमे अब किसानों को डीएपी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे और अब उन्हें खाद पर पहले से ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। वहीं डीएपी बनाने वाली कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी के अलावा कुछ सरकारी वित्तीय मदद भी मिलेगी।

एक और फैसले को मिली मंजूरी

आज यूनियन कैबिनेट की बैठक में एक और बड़े फैसले को मंजूरी मिली है। जिसके अंतर्गत अब बीमा योजना को किसानों के लिए और आकर्षक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। फसल बीमा योजना को एकदम आसान बनाने के लिए उनके नियमों को संशोधित किया जायेगा। जिससे सस्ते दरों पर और आसान नियम के तहत फसलों की बीमा हो पायेगी।

पीएम मोदी ने की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक हुई। जिसमें कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई। जिसमें सबसे बड़ा फैसला डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी मिली। डीएपी का मतलब है डाइ-अमोनियम फॉस्फेट, यह एक फर्टिलाइजर है जो फसल और पौधों के लिए फास्फोरस और नाइट्रोजन का एक मुख्य सोर्स है। डीएपी का इस्तेमाल किसने खेतों में करते हैं। जिससे फसलों को पोषण मिलता है। यह खेती और दूसर उद्योगों के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन है क्योंकि यह तेजी से घुलने वाला है और इसमें हाई न्यूट्रिएंट्स होते हैं।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story