TRENDING TAGS :
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर दिल्ली में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफर इकबाल, पांच बार वल्र्ड बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम, जिमनास्टिक और ओलम्पिक मेडेलिस्ट दीपा करमाकर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: LIVE: मोदी केवडिया पहुंचे, देश को कुछ देर में समर्पित करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
राजनाथ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस एक किलोमीटर तक की दौड़ में सात से 70 साल की उम्र के बीच के हजारों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें: सरदार पटेल का वो किस्सा जिसने जवाहर को मौका दिया PM बनने का
यह दिन एकता, अखंडता और सुरक्षा को समर्पित है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हरदीप सिंह पुरी और आर.के.सिंह भी मौजूद रहे।
--आईएएनएस