×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इलाज करवाकर भारत लौटे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी

गोयल ने एक ट्वीट में जेटली की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘आदरणीय अरुण जेटली जी के स्वदेश लौटने पर स्वागत कर उत्साहित हूं। मैं उनके समर्थन, मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिये उनका आभारी हूं।’’

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 8:36 PM IST
इलाज करवाकर भारत लौटे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी
X

नई दिल्ली: इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि अब उनके सेहत में काफी सुधार हुआ है।

ध्यान रहे कि एक हफ्ते पहले ही उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बताया था कि उनकी सेहत में काफी सुधार है और जल्द ही देश लौट जाएंगे।’ उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि मुझे घर लौटकर खुशी हो रही है।’

ये भी पढ़ें— जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में हरकत में आया आबकारी विभाग, कई स्थानों पर की छापेमारी

उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका गये थे। इसकी वजह से वह नरेन्द्र मोदी सरकार का छठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये। इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले वह मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंप दिया गया। गोयल ने ही इस बार लोकसभा में 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश किया।

ये भी पढ़ें— देखिये प्रयागराज कुम्भ की मनमोहक तस्वीरें

गोयल ने एक ट्वीट में जेटली की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘आदरणीय अरुण जेटली जी के स्वदेश लौटने पर स्वागत कर उत्साहित हूं। मैं उनके समर्थन, मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिये उनका आभारी हूं।’’

हालांकि, जेटली अमेरिका में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे। उन्होंने इस दौरान फेसबुक और ट्विटर पर कई बार लिखा तथा बजट पेश होने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बजट पर कुछ साक्षात्कार भी दिये थे।

ये भी पढ़ें— गोल्डेन बाबा एक आम आदमी की तरह कर सकते हैं कुंभ स्नान: हाईकोर्ट



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story