×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, पार्टी ने केंद्रीय मंत्री को लेकर किया एक और दावा

Union Minister Smriti Irani: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी बेटी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 July 2022 6:34 PM IST
Smriti Irani
X

स्मृति ईरानी  (फोटो-सोशल मीडिया)

Union Minister Smriti Irani: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister for Women and Child Development Smriti Irani) ने उनकी बेटी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस (legal notice)भेजा है। ईरानी की ओर से उनके वकील ने कांग्रेस पार्टी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, प्रवक्ता पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल कल कंग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि स्मृति की बेटी जोइश ईरानी गोवा में जिस सिली सोल्स कैफे एंड बार को चलातीं है, उसने शराब का लाइसेंस लेने में फर्जीवाड़ा किया है।

दरअसल ये पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब गोवा के आबकारी कमिश्नर (Excise Commissioner of Goa) ने वकील एरेज रोड्रिग्ज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिली सोल्स कैफे एंड बार को नोटिस जारी किया था। इस बार के मालिक के ऊपर आरोप है कि उसने शराब के लाइसेंस को जिसके नाम से रिन्यू कराया, वह शख्स 13 महीने पहले मर चुका है।

कांग्रेस ने स्मृति को लेकर किया नया दावा

कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक दिन पहले अवैध बार चलाने का आरोप लगाने के बाद अब एक और नया दावा किया है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि गोवा के कोर्जुएम गांव में स्मृति ईरानी के नाम से एक आलीशान मकान है। पार्टी के मीडिया प्लेटफॉर्म आईएनसी टीवी ने इस बार दस्तावेजों में लिखे एड्रेस की फोटो शेयर करते हुए बताया कि कोर्जुएम गांव में सिली सोल्स कैफे एंड बार के महज 10 किमी की दूरी पर एक आलीशान मकान है। इन फोटोज में से एक में ईरानी का नाम और घर का पता लिखा है।

स्मृति की बेटी ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

कांग्रेस का एक और आरोप है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। आईएनसी टीवी पर जोइश ईरानी अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्मृति ईरानी और उनकी बेटी जोइश इसलिए भी निशाने पर हैं क्योंकि 14 जुलाई 2022 को केंद्रीय मंत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बेटी के रेस्टोरेंट के बारे में एक रिव्यू शेयर करते हुए खुद को प्राउड मॉम बताया था। इसमें जोइश और रेस्टोरेंट के पेज को भी टैग किया गया था।

इन आरोपों के बाद से गोवा की राजनीति गरमा गई है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिली सोल्स रेस्टोरेंट के बाहर जमकर हंगामा किया और बोर्ड पर लिखे बार शब्द से टेप हटा दिया।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story