×

मोदी के इस मंत्री ने अपने हुनर से जीता सबका दिल, बड़े-बड़े एक्टरों को भी पीछे छोड़ा

दरअसल, दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के चौथे दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला 'निषाद राज' के किरदार के रूप में लीलाप्रेमियों के सामने उपस्थित हुए। दर्शकों ने उनका जोर-शोर से मंच पर स्वागत किया। ये पहला मौका होगा जब कोई मंत्री रामायण के किरदार में लोगों के बीच उपस्थित हुआ हो।

priyankajoshi
Published on: 25 Sept 2017 2:39 PM IST
मोदी के इस मंत्री ने अपने हुनर से जीता सबका दिल, बड़े-बड़े एक्टरों को भी पीछे छोड़ा
X

नई दिल्ली : आजकल मोदी सरकार के एक मंत्री का नाम चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह विवादस्पद टिप्पणी या घोटाला नहीं, बल्कि ये मंत्री अपने हुनर के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

दरअसल, दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के चौथे दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला 'निषाद राज' के किरदार के रूप में लीलाप्रेमियों के सामने उपस्थित हुए। दर्शकों ने उनका जोर-शोर से मंच पर स्वागत किया। ये पहला मौका होगा जब कोई मंत्री रामायण के किरदार में लोगों के बीच उपस्थित हुआ हो।

इन किरदारों ने भी दर्शकों का जीता दिल

केंद्रीय मंत्री रामायण के किरदार में मंच पर देखना ये दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।। विजय सांपला के अलावा सभी किरदारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। राजा दशरथ के किरदार में शंकर साहनी, रानी कौशल्या की भूमिका में शीबा, रानी सुमित्रा के किरदार में अमिता नांगिया, गुरु वशिष्ठ के रोल में अनुपम श्यम ओझा, कैकेयी की भूमिका में मानिनी डे मिश्रा, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के किरदार में विशाल कंवर, सीता की भूमिका में शुभि शर्मा और केवट के किरदार में अनूप जलोटा ने भी मंच पर अपने अनूठे अभिनय ने समां बांध दिया।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story