IPS Daljit Singh Chaudhary: UP कैडर के आईपीएस अफसर दलजीत सिंह चौधरी बने BSF के DG

IPS Daljit Singh Chaudhary: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। दलजीत सिंह चौधरी उत्तर प्रदेष कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 3 Aug 2024 7:17 AM GMT (Updated on: 3 Aug 2024 8:08 AM GMT)
ips daljit singh chaudhary
X

IPS अफसर दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ के डीजी पद का प्रभार (सोषल मीडिया)

IPS Daljit Singh Chaudhary: केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। दलजीत सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में आईपीएस श्री चौधरी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। केंद्र सरकार ने आईपीएस श्री चौधरी को इसी साल 19 जनवरी को एसएसबी (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया था।

आईपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी (IPS Daljit Singh Chaudhary) अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को इस पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति या अगले आदेश तक के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल पद से नितिन अग्रवाल को हटा दिया था।

नितिन अग्रवाल को उनके मूल राज्य कैडर केरल भेजने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी उनके मूल राज्य कैडर भेजने का आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। उसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है।

कौन हैं आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी

दलजीत सिंह चौधरी यूपी कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। श्री चौधरी जन्म 25 नवम्बर 1965 को दिल्ली में हुआ था। यूपी कैडर के आईपीएस अफसर दलजीत सिंह चौधरी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में की जाती है।

आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को अब तक तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में आईपीएस दलजीत चौधरी की बहादुरी को देखते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद दलजीत सिंह चौधरी केंद्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वह 30 नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story