×

अखिलेश यादव आज मिल सकते हैं राहुल गांधी से, गठबंधन को दे सकते हैं अंतिम रूप

aman
By aman
Published on: 10 Jan 2017 10:02 AM IST
अखिलेश यादव आज मिल सकते हैं राहुल गांधी से, गठबंधन को दे सकते हैं अंतिम रूप
X

नई दिल्ली: समाजवादी पॉर्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के इस ऐलान के बाद कि यूपी में चुनाव बाद अखिलेश यादव ही सीएम होंगे। इस ऐलान के बाद सपा और कांग्रेस के बीच महागठबंधन की बात अब जोर पकड़ने लगी है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच आपसी सहमति बन चुकी है। इसी के तहत आज (10 जनवरी) राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच दिल्ली में इनकी मुलाकात संभव है।

ये भी पढ़ें ...UP: राहुल और अखिलेश के बीच बैठक का खाका हो रहा तैयार, जल्द हो सकता है गठबंधन

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव कई मौकों पर कांग्रेस से गठबंधन की बात को इशारा कर चुके हैं। एक कार्यक्रम में तो उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि इन दोनों पार्टियों में गठबंधन होता है तो वो प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

पीके का तीर निशाने पर

माना जाता है, सपा और कांग्रेस के बीच आने वाले दिनों में समझौता तकरीबन तय है। बात समाजवादी पार्टी के अखिलेश गुट की है, जिसके साथ लगातार कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) संपर्क में रहे हैं। वह बता चुके हैं कि समझौता तकनीकी तौर पर जीत और हार के लिहाज से होना चाहिए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पीके की बातों से सहमत हैं।

ये भी पढ़ें ...महागठबंधन पर छलका अखिलेश का दर्द, कहा-अगर मेरे हाथ में होता तो अब तक हो जाता

बिहार की तर्ज पर महागठबंध भी संभव

जानकार बताते हैं कि सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। इसी के तहत आज यानि 10 जनवरी को अखिलेश यादव दिल्ली आ सकते हैं और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। जिसके बाद अगले दो-चार दिनों में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन को अंतिम रूप दे सकती है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि बाद में इस गठबंधन में अन्य छोटी पार्टियां मिलकर बिहार की तर्ज पर महागठबंधन का रूप दे सकती है।

ये भी पढ़ें ...गठबंधन पर अखिलेश का इशारा, बोले- अगर सपा और कांग्रेस साथ आना चाहे तो कौन रोक लेगा ?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story