×

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम हुआ सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब एक बार फिर नाम बदलने की शुरूआत की है। खबर है कि योगी सरकार ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है।

Harsh Pandey
Published on: 7 Dec 2019 4:42 PM IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम हुआ सिद्धार्थनगर
X

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब एक बार फिर नाम बदलने की शुरूआत की है। खबर है कि योगी सरकार ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया है।

कैंसिल हुई 296 ट्रेनें! इंडियन रेलवे ने किया ऐलान, यहां देखें ट्रेनों की सूची

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव ने कहा...

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के अनुसार, इस संबंध में एक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई। इससे पहले, राज्य सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था और फैजाबाद का अयोध्या कर दिया था।

जगदंबिका पाल ने कहा...

नौगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के मसले पर बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब जिला सिद्धार्थ नगर था तो रेलवे स्टेशन का नाम नौगढ़ होने का कोई मतलब नहीं बनता था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाम केवल पर्यटकों के बीच भ्रम पैदा करता था। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा था।

उन्होंने कहा कि नाम बदलने की अधिसूचना गृह और रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद जारी की गई।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story