×

UPA के तीन केंद्रीय मंत्रियों के बेटे बैंक से निकालते दिखे भारी रकम, IB के हाथ लगा वीडियो

aman
By aman
Published on: 14 Dec 2016 2:07 PM IST
UPA के तीन केंद्रीय मंत्रियों के बेटे बैंक से निकालते दिखे भारी रकम, IB के हाथ लगा वीडियो
X

नई दिल्ली: इंटेलि‍जेंस ब्‍यूरो (आईबी) के हाथ एक ऐसा वीडियो टेप लगा है जिसमें यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे तीन नेताओं के बेटे नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों केंद्रीय मंत्रियों के बेटे दिल्‍ली के एक निजी बैंक की सीसीटीवी फुटेज में भारी रकम निकालते दिख रहे हैं।

रेडिफ की खबर की मानें तो इस संबंध में सूचना आयकर अधिकारियों को दे दी गई है। गौरतलब है कि यह मामला आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इस मामले में सवाल ये भी खड़ा होता है कि जब बैंक से निकासी की सीमा तय की गई है तो फिर तीनों मंत्रियों के बेटे किस आधार पर भारी रकम निकाल रहे थे।

छापे में निकल रही नई करेंसी

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद देशभर में आयकर विभाग और राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है। जिसमें भारी मात्रा में नई करेंसी बरामद हुई है। इसी के तहत बुधवार को चंडीगढ़ में ईडी ने 2.18 करोड़ रुपए जब्त किए हैं उसमें 17.74 लाख रुपए नई करेंसी में थे। ऐसे ही दिल्ली के एक होटल से बड़ी मात्रा में कालाधन बरामद हुआ है। सवा तीन करोड़ की ये रकम करोलबाग के एक होटल से बरामद हुई है। इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच ने मिलकर गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा था।

आरबीआई का अफसर हुआ था अरेस्ट

मंगलवार को ही बेंगलुरु से आरबीआई के एक अफसर को अरेस्ट किया गया है। आरबीआई के दफ्तर में तैनात सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के. माइकल की गिरफ्तारी एक करोड़ 51 लाख 24 हजार रुपये के पुराने नोट को नए नोट में बदलने के मामले में की गई है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story