×

PNB Alert: पीएनबी खाताधारकों के लिए जरुरी खबर, फटाफट निपटा लें ये काम, वरना नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

Punjab National Bank KYC Update: पीएनबी ने कहा है जो खाताधारक तय समय सीमा के अंदर केवाईसी अपडेट नहीं करवाएंगे, उन्हे अपने खाते से पैसों के लेनदेन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Jugul Kishor
Published on: 11 Dec 2022 6:44 AM GMT (Updated on: 11 Dec 2022 6:47 AM GMT)
PNB Alert
X

PNB Alert (Pic: Social Media)

PNB Alert: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाताधारकों के लिए ये जरुरी खबर है। पीएनबी लगातार अपने खाताधारकों से केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करने के लिए कह रहा है। लेकिन अब पीएनबी ने केवाईसी अपडेट करने के लिए कल यानी कि 12 दिसंबर तक समय सीमा तय कर दी है। पीएनबी ने कहा है जो खाताधारक तय समय सीमा के अंदर केवाईसी अपडेट नहीं करवाएंगे, उन्हे अपने खाते से पैसों के लेनदेन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि बिना केवाईसी वाले खातों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों ने अब तक केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है, उनके पास में आखिरी दो दिन बचे हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक केवाईसी अपडेट करवाना जरुरी हो गया है।

केवाईसी कैसे अपडेट करवाएं

केवाईसी अपडेट करवाने के लिए के कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, जिसमें पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, ऐड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर शामिल है। इन दस्तावेजों को लेकर बैंक जाना होगा। वहां केवाईसी का फार्म भरने के अलावा इन कागजात को भी जमा करना होगा। जिसके बाद में आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा। यदि आपका पता या फोन नंबर और कुछ भी नहीं बदला है तो आप अपने ईमेल आईडी के जरिए बैंक को इसकी जानकारी दे सकते हैं।

ऐसे चेक करें आपका केवाईसी अपडेट है या नहीं

बैंक में केवाईसी अपडेट करवाने के बाद में यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका केवाईसी अपडेट हुआ है या नही तो इसके लिए पीएनबी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते हैं। पीएनबी ने खाताधारकों से कहा है कि वह 1800 180 2222/1800 103 2222 फोन करके जानकारी ले सकते हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story