×

UPSC IFS Main Result 2017: नतीजे घोषित, वैभव श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है। परीक्षा में वैभव श्रीवास्तव ने टॉप किया है। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगिन कर अपना परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। यह रिजल्ट दिसंबर, 2017 में आयोजित प्रधान लिखित परीक्षा और फरवरी 2018 में आयोजित पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। कुल 110 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की गई है।

priyankajoshi
Published on: 20 Feb 2018 1:28 PM GMT
UPSC IFS Main Result 2017: नतीजे घोषित, वैभव श्रीवास्तव ने किया टॉप
X

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है। परीक्षा में वैभव श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉगिन कर अपना परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। यह रिजल्ट दिसंबर, 2017 में आयोजित प्रधान लिखित परीक्षा और फरवरी 2018 में आयोजित पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। कुल 110 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की गई है।

यूं करें चेक

-कैंडिडेट्स पहले आयोग की ऑफिशियल upsc.gov.in पर जाएं

-फिर What’s New में ‘Final result: IFS (Main) examination 2017’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

-आपकी स्क्रिन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें सफल उम्मीदवारों के नाम और उनका रोल नंबर दिया गया है।

कैंडिडेट्स के मार्क्स परिणाम जारी किए जाने की तिथि के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। ये मार्क्स वेबसाइट पर 60 दिनों तक रहेंगे।

UPSC का अपने परिसर में परीक्षा भवन के पास एक “सुविधा काउंटर” है। कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 23385271/23381125/23098543 से प्राप्त कर सकते हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story