TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उरी हमले में चूक पर हुई बड़ी कार्रवाई, ब्रिगेड कमांडर को हटाया गया

By
Published on: 1 Oct 2016 11:36 AM IST
उरी हमले में चूक पर हुई बड़ी कार्रवाई, ब्रिगेड कमांडर को हटाया गया
X

नई दिल्‍लीः उरी हमले में चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। उरी कैंप के ब्रिगेड कमांडर को हटा दिया गया है। जांच पूरी होने तक उरी कैंप के ब्रिगेड कमांडर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सेना कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।

इसमें यह भी जांच की जाएगी कि किसी अंदर के आदमी का तो हाथ नहीं है। आखिर कैसे घुसपैठ की पुख्ता जानकारी होने के बावजूद आतंकी अंदर कैसे घुस आए।

भारत ने पाक सीमा में घुसकर मारे थे आतंकी

-उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने 28 सितंबर को सर्जिकल स्‍ट्राइक की।

-भारतीय सेना ने पाक की सीमा में घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों पर एक साथ हमला बोला।

-इसमें करीब 40 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

-NSA डोभाल के नेतृत्‍व में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें भारतीय जवानाें ने कैसे दिया था ऑपरेशन को अंजाम...

भारतीय जवानों ने कैसे दिया इस ऑपरेशन को अंजाम

-हेलीकॉप्‍टकर से पाक सीमा में भारतीय जवान उतरे थे।

-भारतीय जवानों ने पाक सीमा में करीब 2 किमी अंदर जाकर इस हमले को अंजाम दिया है।

-जवानों ने पाक आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह कर दिया गया है इसमें 35 आतंकियों को मारा गया है।

5 जगहों पर सेना ने एक साथ हमला बोला

-बुधवार की रात 12:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक यह ऑपरेशन चला।

-आॅपरेशन को अंजाम देने के बाद सेना वापस भारत लौट आई है।

-इस आॅपरेशन में भारतीय जवान बिल्‍कुल सुरक्षित हैं।

-240 मिनट तक सर्जिकल स्ट्राइक चला।

-100 कमांडो ने 7 ठिकानों पर हमला बोला, 35 आतंकी ढेर।



\

Next Story