×

आतंकी कयूम ने खोली PAK की पोल, कहा- फौज ने दी थी ट्रेनिंग, लश्‍कर के लिए जुटाया फंड

By
Published on: 24 Sept 2016 1:04 PM IST
आतंकी कयूम ने खोली PAK की पोल, कहा- फौज ने दी थी ट्रेनिंग, लश्‍कर के लिए जुटाया फंड
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पकड़े गए पाक आतंकी अब्दुल कयूम ने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान आतंकी कयूम ने कबूला है कि पाकिस्तान के मनशेरा में उसने ट्रेनिंग ली थी। पाकिस्तान में उसे क्लाशनिकोव, एलएमजी जैसे हथियार चलाना सिखाया गया और ये पूरी ट्रेनिंग पाकिस्तानी फौज ने दी। कयूम हाफिज सईद का बॉडीगर्ड भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें... EXCLUSIVE: उरी अटैक रोक सकती थी UP पुलिस, ALERT मिलने के बाद भी रही चुप

हाफिज सईद का बॉडीगार्ड रह चुका है कयूम

-कयूम ने लश्कर के लिए 50 लाख का चंदा इकट्ठा किया है।

-सबसे खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और आसिया अंद्राबी का वह बड़ा फैन है।

-कयूम पढ़ा लिखा है उसने आईटी में डिग्री ली है और अग्रेंजी बोलता है।

-अब्दुल कयूम आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का 4 सालों तक बॉडीगार्ड रहा है।

-कयूम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा है।

-वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। उसने पाक आर्मी से खास ट्रेनिंग ली है।

शुक्रवार को सीमा पर घुसपैठ के दौरान आतंकी कयूम फेंसिंग में उलझ गया, जिसके चलते सायरन बज गया और बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया था। इस दौरान कयूम के चार साथी भाग निकले थे।

लश्कर का था प्रचारक

आतंकी कयूम ने पूछताछ के दौरान कबूला है कि वह लश्कर का प्रचार करता था और उसके लिए 50 लाख चंदा इकट्ठा किया है। कयूम ने बताया कि वह आतंकी सलाउद्दीन को अच्छी तरह जानता है। उसने बताया कि वह कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को भी जानता है।



Next Story