TRENDING TAGS :
RBI के 24वें गवर्नर बने उर्जित पटेल, आईएमएफ में कर चुके हैं काम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल (52) ने रविवार को पदभार संभाल लिया है। उर्जित पटेल जनवरी 2013 से आरबीआई के डिप्टी गवर्नर थे और 11 जनवरी 2016 को ही उन्हें सेवा विस्तार भी मिला था। उर्जित पटेल ने रघुराम राजन की जगह ली है। जिनका गवर्नर पद पर तीन साल का कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो चुका है।
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल ने रविवार को पदभार संभाल लिया है। उर्जित पटेल जनवरी 2013 से आरबीआई के डिप्टी गवर्नर थे और 11 जनवरी 2016 को ही उन्हें सेवा विस्तार भी मिला था। उर्जित पटेल ने रघुराम राजन की जगह ली है। जिनका गवर्नर पद पर तीन साल का कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो चुका है।
कौन हैं उर्जित पटेल ?
-52 साल के उर्जित पटेल ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी और ऑक्सफोर्ड से एमफिल की पढ़ाई पूरी की है।
-जापानी कंपनी नोमुरा उर्जित पटेल को सूक्ष्म नजर रखने वाला अर्थशास्त्री मानती है।
-इससे पहले उर्जित पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम भी कर चुके हैं।
-उर्जित भारतीय मुद्रास्फीति लक्ष्य और रेट सेटिंग पैनल के एक प्रमुख वास्तुकार माने जाते हैं।
आईएमएफ में कर चुके हैं काम
-उल्लेखनीय है कि उर्जित पटेल, रघुराम राजन के आरबीआई में आने से पहले ही यहां से जुड़ चुके थे।
-राजन और उर्जित में एक समानता है कि दोनों ही वॉशिंगटन में आईएमएफ में साथ काम कर चुके हैं।
-मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी उर्जित पटेल काम कर चुके हैं।
-उर्जित पटेल गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, आईडीएफसी और एमसीएक्स से भी जुड़े रह चुके हैं।