TRENDING TAGS :
पठानकोट हमला मामले में घिरा पाक, अमेरिका ने भारत को दिए सबूत
नई दिल्लीः पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान घिर गया है। अमेरिका ने भारत को पुख्ता दस्तावेजी सबूत मुहैया कराए हैं। इनसे पता चलता है कि हमला करने आए आतंकी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के अपने हैंडलर से लगातार संपर्क में थे। इस हैंडलर का नाम काशिफ जान है। बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 4 आतंकियों ने हमला किया था। करीब 80 घंटे बाद उन्हें मार गिराया गया था।
क्या सबूत मिले?
-पठानकोट पर हमला करने वाला नासिर हुसैन पाकिस्तानी पंजाब का था, अबू बकर गुजरांवाला का था।
-उमर फारूक और अब्दुल कयूम सिंध के थे। ये सभी जैश के अपने हैंडलर काशिफ से संपर्क में थे।
-काशिफ और जैश के आकाओं के बीच इस दौरान बातचीत के रिकॉर्ड भी अमेरिका ने दिए हैं।
सबूतों से क्या साबित होता है?
-काशिफ जान जिस फेसबुक एकाउंट को चला रहा था, उससे आतंकियों का मोबाइल नंबर जुड़ा था।
-आतंकियों ने इसके अलावा मुल्ला दादुल्ला नाम से बने फेसबुक एकाउंट से भी कनेक्शन जोड़ रखा था। ये एकाउंट भी काशिफ का है।
-पाकिस्तान की मोबाइल कंपनी टेलीनॉर और पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन्स के जरिए आतंकी बात कर रहे थे।