×

US Election 2024 : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बातचीत? विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

PM Modi and Donald Trump : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Nov 2024 5:44 PM IST
US Election 2024 : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बातचीत? विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
X

PM Modi and Donald Trump : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी साझा की और यह भी कहा कि वे अमेरिकियों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प से बात की है। उन्होंने कहा कि हम उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। भारत लोगों के जनादेश की इस अभिव्यक्ति का जश्न मनाता है। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने चर्चा की कि भारत और अमेरिका दोनों लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे। नेताओं ने दोनों देशों के लाभ और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व को दोहराया।

इस दौरान दोनों नेताओं ने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम और अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम सहित अपनी यादगार बातचीत को भी याद किया। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था कि उन्होंने अपने मित्र ट्रंप के साथ बातचीत की। उन्होंने एक्स पर लिखा, मेरे मित्र @realDonaldTrump को आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई।

बता दें कि 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने उल्लेखनीय राजनीतिक वापसी करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के लिए दौड़ जीत ली है। ट्रंप ने इससे पहले 2016 में चुनाव में अपनी पहली जीत के बाद अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था। डोनाल्ड ट्रंप 25 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वह एक सदी के बाद लगातार कार्यकाल के बिना व्हाइट हाउस लौटने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। वह 2020 के चुनाव में जो बिडेन से हार गए थे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story