TRENDING TAGS :
अमेरिकी संसद में प्रस्ताव, नष्ट किए जाएं पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकाने
आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव लाया है, जिसमें आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की मांग की गई है। गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में सांसद स्कॉट पेरी ने यह प्रस्ताव पेश किया है।
नई दिल्ली: आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव लाया है, जिसमें आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की मांग की गई है। गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में सांसद स्कॉट पेरी ने यह प्रस्ताव पेश किया है।
यह भी पढ़ें...शारदा मंदिर कॉरिडोर खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया : पाकिस्तान
अमेरिकी संसद में सांसद स्कॉट पेरी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले की भी निंदा की गई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी जिसका सरगना मसूद अजहर है।
यह भी पढ़ें...ममता दीदी बोली,”भाजपा चुनाव जीतने के लिए धार्मिक कार्ड खेल रही है”2019
प्रस्ताव में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने की मांग की गई है। प्रस्ताव में पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का दोषी बताया गया है। यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में रिपब्लिकन सांसद स्कॉट पेरी द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव में पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की गई है, जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया प्रस्ताव को पेश करने के बाद पेरी ने कहा, 'बहुत हो चुका। अब पाकिस्तान सरकार को जवाबदेह ठहराने का वक्त आ चुका है।'
यह भी पढ़ें...राजस्थान के सीएम गहलोत के पुत्र को जोधपुर से टिकट दी,जसवंत सिंह के बेटे को बाड़मेर से उतारा
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आतंकियों को जड़ से मिटाने के अमेरिकी प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान के पास आतंकवादियों और आतंकवादी सहानुभूति रखने वालों का लंबा इतिहास है। स्कॉट पेरी ने कहा कि आतंकी घटनाओं का खामियाजा निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवाकर देना पड़ता है। इस तरह के हमलों को रोकने की बजाय पाकिस्तान कट्टरपंथियों को गले लगाता है।