TRENDING TAGS :
UP: PM से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे BJP के मेयर
लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद मंगलवार (5 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 14 मेयर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी मेयर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत जाएंगे, जहां उनका गुजरात में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है।
इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं। मंगलवार को योगी के साथ वे पीएम आवास लोककल्याण भवन पर चाय के लिए जाएंगे। उनकी प्रधानमंत्री से लगभग 45 मिनट मुलाकात होगी।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष सूरत में प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे। इनके साथ योगी भी सूरत जाएंगे लेकिन शाम को वापस लखनऊ आ जाएंगे, जबकि मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष 5, 6 और 7 दिसंबर को गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
आईएएनएस