TRENDING TAGS :
सीएम धामी ने उत्तराखंड में लहराया शिवाजी का झंडा, औरंगजेबपुर समेत एक साथ बदल दिए कई जगहों के नाम
Uttarakhand:
Uttarakhand: औरंगज़ेब और शिवाजी की सियासत में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवाजी का झंडा लहरा दिया। मुख्यमंत्री धामी ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों के नामों में बदलाव की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि यह बदलाव जन भावना और भारतीय संस्कृति तथा विरासत के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि लोग हमारे महापुरुषों से प्रेरणा लें, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सीएम धामी ने औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर शिवाजीनगर कर दिया। देवभूमि में भगवान शंकर की ससुराल हरिद्वार के भगवानपुर ब्लॉक के औरंगज़ेबपुर को शिवाजीनगर नया नाम दे दिया गया है। बहादुराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर किया गया। नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट और खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर किया गया है। खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम अब नंदपुर होगा। खानपुर का नाम अब श्री कृष्णपुरी होगा। रुड़की ब्लॉक के अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर के नाम से जाना जाएगा। देहरादून का मियांवाला अब रामजीवाला होगा।
विकास नगर ब्लॉक का पीरवाला केसरीनगर और चांदपुर खुर्द पृथ्वीराजनगर होगा। सहसपुर ब्लॉक का अब्दुल्लापुर अब दक्षनगर के नाम से जाना जाएगा। नैनीताल के नवाबी रोड को अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा। उधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम अब कौशल्यापुरी हुआ।
औरंगजेब को लेकर सियासी घमासान
बता दें कि महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर सियासी घमासान छिड़ा है। नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर दो समुदाय विशेष में हिंसा हो गई थी। इसके बाद देश में मामले ने तूल पकड़ लिया। हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र हटाने के साथ साथ मुस्लिम शासकों के नाम वाली जगहों का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी उत्तराखंड में सीएम ने नाम बदल दिया है।