×

U'KHAND: राज्य गीत को मिली धुन, CM ने किया जनता को समर्पित

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 12:20 PM IST
UKHAND: राज्य गीत को मिली धुन, CM ने किया जनता को समर्पित
X

देहरादून: उत्तराखंड के राज्य गीत 'उत्तराखंड देवभूमि, मातृभूमि, शत-शत वंदन अभिनंदन' को राज्य गीत का दर्जा मिलने के साथ ही इसे धुन भी मिल गई है। नौ मिनट की अवधि वाले इस गीत में उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास, धार्मिक स्थलों और शहीदों की याद को शामिल किया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में इस राज्यगीत को जनता को समर्पित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने औपचारिक समारोह के लिए इसका छोटा स्वरूप तैयार करने को कहा, जिसकी अवधि तकरीबन दो मिनट होगी।

गीत का छोटा स्वरूप भी होगा तैयार

अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस गीत को गागर में सागर भरने वाला बताया। उन्होंने कहा इसमें प्रदेश की बोलियों को भी सम्मान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने गीत के छोटे स्वरूप को तैयार करने की जिम्मेदारी भी राज्य गीत चयन करने वाली समिति को सौंपी है। उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इसमें गीत की मूल भावना प्रभावित न हो। बजट सत्र से पहले इस गीत को तैयार करने का प्रयास किया जाए। इस पर समिति ने इसी माह अंत तक छोटे स्वरूप को तैयार करने पर सहमति जताई।

हेमंत बिष्ट के गीत पर सहमति

राज्य गीत चयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बटोही ने बताया कि समिति को गीत के लिए 203 प्रविष्टियां मिली थीं। अंत में हेमंत बिष्ट के गीत को सर्वसम्मति से राज्य गीत बनाने पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि गीत का एक अंतरा गढ़वाली व एक अंतरा कुमाऊंनी है।

मिला सम्मान

कार्यक्रम में गीत को स्वर देने वाले गायक नरेंद्र सिंह नेगी, गीत के रचयिता हेमंत बिष्ट समेत पूरी चयन समिति को सम्मानित किया।

Newstrack

Newstrack

Next Story