TRENDING TAGS :
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।
Earthquake In Uttarakhand: आज शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। जैसे ही जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए लोग डरे हुए अपने घरों से बाहर निकलने लगने। भूकंप की तीव्रता जो बताई जा रही है वो 3.5 मैग्नीट्यूड है। तेज झटकों को लेकर प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है और उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरकाशी जिले में ये भूकंप के झटके दूसरी बार आये हैं। आज शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके से लोग अपने काम को छोड़कर सड़कों पर बाहर निकल आये। जब कभी भी उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके आते है लोगों के मन में पुराने भूकंप के विनाशकारी झटकों की याद आ जाती है।
बता दें कि साल 1991 में यहाँ पर 6.6 तीव्रता के साथ विनाशकारी भूकंप आया था। जिसमें जान माल की भारी हानि हुई थी। तब से यहाँ आये दिन छोटे-मोटे भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। बता दें कि एक आंकड़ों के मुताबिक यहाँ अब तक 70 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं।
सभी लोग सुरक्षित
आज सुबह उत्तरकाशी जिले में आये भूकंप के कारण किसी के जानमाल की हानि होने की खबर तो फिलहाल नहीं आई है। वैसे भूकंप की तीव्रता भी इतनी ज्यादा नहीं थी जिससे किसी को खतरा हो सके। लेकिन जिले में लगातार दूसरी बार भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत फ़ैल गया है। लोग भूकंप के झटको से कारण डरा हुआ है। प्रशासन भी अपनी तरफ से कोशिश में लगा हुआ है कि लोगों की किस तरीके से सुरक्षा की जाए। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि कोई बड़ा हादसा न होने पाए। किसी बड़े हादसे से पहले प्रशासन पूरी अलर्ट पर है।