×

उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगलों पर आग का हमला, कई हेक्टेयर जंगल तबाह

Admin
Published on: 30 April 2016 2:46 PM GMT
उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगलों पर आग का हमला, कई हेक्टेयर जंगल तबाह
X

देहरादून: देश मे बढ़ी गर्मी की वजह उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल आग की चपेट में आ गए हैं। जंगलों में फैली इस आग में झुलसकर छह लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें आग को काबू में करने की कोशिश मे जुटी हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से जंगलों में लगी आग को पानी डालकर बुझाया जा रहा है।

-13 पहाड़ी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

-अलग-अलग जिलों में एनडीआरएफ के 135 लोग जंगलों में आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

-कई इलाकों में तो आग बुझा दी गई है लेकिन कुछ इलाकों में आग अभी भी अपना कहर बरपाए है।

-राज्य के 4,500 वन कर्मचारी आग की घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

कई हेक्टेयर जंगल तबाह

-बताया जा रहा है कि कुमांउ और गढ़वाल दोनों क्षेत्रों में कई हेक्टेयर से ज्यादा का जंगल तबाह हो गया है।

क्या कहना है मुख्य सचिव का

मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की ये टुकड़ियां और विशेषज्ञ दल गढ़वाल और कुमाऊं के ऐसे क्षेत्रों में तैनात की गई हैं जो जंगलों में लगी आग से सर्वाधिक प्रभावित हैं। ये टुकड़ियां और दल प्रभावित क्षेत्र में प्रभावी रूप से तत्काल बचाव कार्य संचालित कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल नोडल अफसर के रूप में एनडीआरएफ और संबंधित जिलाधिकारी और मुख्य वन संरक्षक (गढ़वाल/कुमाऊं) से समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे।

Admin

Admin

Next Story