×

उत्तराखंड में प्राइवेट पढ़ाई बंद, सरकार लागू करेगी दूरस्थ शिक्षा व्‍यवस्‍था

By
Published on: 16 Dec 2016 11:09 AM IST
उत्तराखंड में प्राइवेट पढ़ाई बंद, सरकार लागू करेगी दूरस्थ शिक्षा व्‍यवस्‍था
X

देहरादूनः उत्‍तराखंड सरकार ने प्राइवेट परीक्षा व्यवस्था बंद कर दी है। अगले शैक्षिक सत्र में स्नातक और पीजी में प्रथम वर्ष की प्राइवेट परीक्षा बंद कर दी जाएगी। अब हर साल क्रमवार द्वितीय, तृतीय वर्ष में दोनों स्तरों पर प्राइवेट परीक्षा की व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। इसी क्रम में मुक्त विवि की दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था को लागू किया जाता रहेगा।

सरकार ने शैक्षिक सत्र 2017-18 से व्यक्तिगत परीक्षा की व्यवस्था खत्म कर दी है। स्नातक और पीजी स्तर पर प्राइवेट पढ़ाई करा रहे कुमाऊं और श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी को इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। सरकार की हरी झंडी के बाद अपर सचिव-उच्च शिक्षा नितिन भदौरिया ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

सरकार ने लिया फैसला

-मुक्त विश्वविद्यालय में शिफ्ट होंगे सभी प्राइवेट छात्र।

-शैक्षिक सत्र 2017-18 से नई व्यवस्था लागू होगी।

-डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स प्राइवेट पढ़ाई करते हैं।

छात्रों को मिलेगा लाभ

प्राइवेट की जगह पर दूरस्थ शिक्षा महंगी होगी, लेकिन छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। प्राइवेट पढ़ाई में छात्रों पर नियमित पढ़ाई का दबाव नहीं होता। मुक्त विवि से नियमित रूप से विवि के विशेषज्ञ गाइड लाइन देते रहेंगे। साथ ही नियमित रूप से पाठ्य सामग्री भी मिलेगी। यह बात जरूर है कि प्राइवेट के बजाए मुक्त विवि में दो से तीन गुनी फीस जरूर चुकानी होगी।



Next Story