TRENDING TAGS :
उत्तराखंड में नौ आईपीएस की पदोन्नति, वहीं कुछ को करना होगा इंतजार
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। इन्हें पहली जनवरी से इसका लाभ मिलेगा। रिद्धिमा अग्रवाल, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार, मुख्तार मोहसिन, नीलेश भरणो, अजय जोशी व विमला गुंज्याल को चयन श्रेणी वेतनमान तथा जे आर जोशी को ज्येष्ठ वेतनमान देने पर मुहर लगी। जबकि यातायात निदेशक केवल खुराना को डीआईजी बनाया गया है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय चयन समिति की बैठक में डीआईजी तथा आईजी की पदोन्नति पर विचार किया गया। नियम आड़े आने के कारण डीआईजी से आईजी रैंक पर पदोन्नति से पूरन सिंह रावत (कुमाऊं रेंज), सीआईडी के डीआईजी अनंतराम चौहान, मोहनसिंह बंग्याल को पदोन्नति देने पर सहमति नहीं बन पाई। इनके लिए अब नये सिरे से डीपीसी होगी। सीओ से एडिशनल एसपी की डीपीसी भी नहीं हो पायी। दूसरी ओर आईपीएस के रिक्त दो पदों के लिए आगामी जनवरी में कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे जाने की संभावना है।